सेना प्रमुख जनरल रावत ने पश्चिमी सीमा पर तैयारियों का लिया जायजा

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया और देश की पश्चिमी सीमा से लगते सेक्टरों में तैयारियों का जायजा लिया;

Update: 2019-03-09 18:25 GMT

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया और देश की पश्चिमी सीमा से लगते सेक्टरों में तैयारियों का जायजा लिया। 

जनरल रावत ने सेना को सीमा पर निरंतर सतर्कता बरतने तथा किसी भी तरह की चुनाैती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सदैव तैयार रहने काे कहा। 

पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने सेना प्रमुख को पश्चिमी सीमा पर मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने समूची पश्चिमी सीमा और विशेष रूप से अमृतसर तथा सांबा सेक्टराें में सुरक्षा की स्थिति और सेना की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। 

जनरल रावत ने कमान मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बातचीत की और पुख्ता तैयारियों तथा वायु सेना के साथ समन्व्य बनाये रखने के लिए उनकी सराहना की। 

Full View

Tags:    

Similar News