सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का किया दौरा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा कर इन सेक्टरों में सेना की संचालन तैयारियों की समीक्षा
By : एजेंसी
Update: 2021-04-27 18:04 GMT
नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा कर इन सेक्टरों में सेना की संचालन तैयारियों की समीक्षा की।
जनरल नरवणे के साथ उत्तरी कमान के कमांडर ले जनरल वाई के जोशी और फायर एंड फ्यूरी कोर के प्रमुख ले़ जनरल पी जी के मेनन भी थे।
जनरल नरवणे ने सैनिकों के साथ बातचीत की और दुर्गम , ऊंचाई तथा प्रतिकूल परिस्थितियों में हौंसले के साथ ड्यूटी करने के लिए उनकी सराहना की।
सैन्य कमांडरों ने उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति तथा संचालन संबंधी जानकारी से अवगत कराया । सेना प्रमुख बुधवार को वापस लौट आयेंगे।