एर्दोगान के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्डोगन ने कहा है कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ राजनैतिक रूप से लड़ेंगे;

Update: 2017-06-16 17:31 GMT

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति तय्यिप एर्दोगान  ने कहा है कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ राजनैतिक रूप से लड़ेंगे।

तुर्की के प्रसारक सीएनएन तुर्क ने आज एर्डोगन के हवाले से यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन अभियोजन पक्ष ने पिछले माह एर्दोगन की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों पर हमले के आरोप में दस से ज्यादा तुर्की सुरक्षा और पुलिस अधिकारियों पर आरोप तय किये थे।

सीएनएन तुर्क ने एर्दोगन की इस संबंध में विस्तृत टिपण्णी के बारे में नहीं बताया लेकिन एक समाचार पत्र साबाह के अनुसार श्री एर्दोगन ने कहा,“हम सबकुछ करेंगे,राजनैतिक,कूटनीतिक रूप से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए।

” उल्लेखनीय है कि 16 मई को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में तुर्की राजदूत के आवास पर हुई झड़प में नौ प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे और अमेरिका-तुर्की संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दिन ही यह झड़प हुई थी।
 

Tags:    

Similar News