निर्देशन में हाथ आजमाएंगे अपूर्व असरानी
नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म एडिटर व पटकथा लेखक अपूर्व असरानी जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे
By : एजेंसी
Update: 2019-05-06 18:34 GMT
मुंबई । नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म एडिटर व पटकथा लेखक अपूर्व असरानी जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म में अभिनेता मनोज वाजपेयी नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए अपूर्व ने लिखा, "अपने सोलो डायरेक्शनल डेब्यू को लेकर घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। फिल्म में 'सत्या' और 'अलीगढ़' के स्टार मनोज वायपेयी अभिनय करते नजर आएंगे। वह इसके सह-निर्माता भी होंगे।"
इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य समस्या को उठाया गया है। साल के अंत तक इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।