सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन शुल्क खत्म करेंगे : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी पदों के लिए आवेदन करने पर लगने वाले शुल्क को खत्म किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-09 02:40 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी पदों के लिए आवेदन करने पर लगने वाले शुल्क को खत्म किया जाएगा।
श्री गांधी सोमवार को ट्वीट कर कहा “कांग्रेस सरकार, सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में लगने वाले आवेदन शुल्क को समाप्त करेगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने का भी वादा किया और कहा “स्वास्थ्य देखभाल जनहित से जुड़ा मुद्दा है, पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक का अधिकार होना चाहिए। हम, सभी के लिए “स्वास्थ्य का अधिकार” कानून लागू करेंगे। कांग्रेस, स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का तीन प्रतिशत करेगी।”