Apple 13-इंच मैकबुक प्रो डिवाइसों की बैटरियों को बदलेगी
विनिर्माण संबंधित कुछ कमियों की भरपाई करने के लिए एप्पल अपने 'नान-टच बार 13-इंच मैकबुक प्रो' डिवाइसों की बैटरियों को बदलेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 11:33 GMT
सैन फ्रांसिस्को। विनिर्माण संबंधित कुछ कमियों की भरपाई करने के लिए एप्पल अपने 'नान-टच बार 13-इंच मैकबुक प्रो' डिवाइसों की बैटरियों को बदलेगी। 9टू5मैक की कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली प्रौद्योगिकी दिग्गज ने दावा किया है कि "यह खराबी कुछ ही मैकबुक प्रोज में है, जिसे 2016 के अक्टूबर से 2017 के अक्टूबर के बीच असेंबल किया गया है।"
एप्पल ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा, "यह सुरक्षा से जुड़ी खराबी नहीं है और एप्पल प्रभावित बैटरियों को मुफ्त में रिप्लेस करेगी।"
एप्पल हालांकि उन डिवाइसों की वारंटी का विस्तार नहीं करेगी, जो इस खराबी से प्रभावित हुए हैं।
रपट के मुताबिक, अगर किसी यूजर ने बैटरियों को पहले ही खुद से बदलवा लिया है, तो उसे कंपनी पूरे पैसे वापस लौटाएगी।