अनिल बैजल ने प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल दीपावली बनाने की अपील की
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे इस बार प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल दीपावली बनाने की अपील की है।;
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे इस बार प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण अनुकूल दीपावली बनाने की अपील की है।
बैजल ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस बार किए गए सरकारी प्रयासों से वायु प्रदूषण का स्तर घटेगा जिससे लोगों खासकर छोटे बच्चों,बुजुर्गों और बीमार लोगों को काफी राहत मिलेगी।
उपराज्यपाल ने दीपावली के शुभकामना संदेश में कहा कि वह कामना करते हैं कि यह पावन पर्व लोगों के लिए अपार खुशियां लाए और सबके जीवन को दयाभाव और उदारता से भर दे।
उन्हाेंने दीपावली के अवसर पर सबके बेहतर स्वास्थ्य,खुशी और समृद्धि की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि प्रकाश का यह पर्व लोगों के दिलों दिमाग को प्रबुद्ध कर उन्हें परस्पर सौहार्द और शांति के साथ रहने के लिए प्रेरित करेगा ताकि वह समाज के विकास में सहभागी बन सकें।