श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रवासी भारतीयों से सहयोग की अपील

साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी ने प्रवासी भारतीयों से अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की;

Update: 2020-02-16 13:36 GMT

प्रयागराज । साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी ने प्रवासी भारतीयों से अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की है।
महंत गिरी ने रविवार को कहा कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर है। मंदिर की भव्यता एवं सुन्दरता अलौकिक होनी चाहिए। कई आंदोलनों के बाद मंदिर निर्माण की घड़ी आई है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि लम्बी जद्दोजहद के बाद उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया था जिसके परिणाम स्वरूप कमेटी का भी गठन कर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया है। श्रीराम देश के करोड़ों हिन्दुओं की आराध्य देव हैं। श्रीराम सभी धर्माचार्यों समेत विदेशों में रह रहे उनके शिष्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

उन्होने कहा कि भगवान राम के उपासक अमेरिका, कुवैत, ईरान, लंदन, आस्ट्रेलिया, रूस एवं जर्मनी समेत अन्य देशों में भी हैं। उनके भी तमाम शिष्य विदेश में रहते हैं। किसी शिष्य पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंंध नहीं है कि उसे कितनी धनरशि मंदिर के सहयोग में करनी है। वे सहयोग करने के लिए स्वच्छन्द है। उन्होने बताया कि शिष्य जहां भी हैं वहां से गठित समिति के अकाउंट में धनराशि भेजने के लिए स्वतंत्र हैं।

योग गुरू आनंद गिरी ने कहा कि उनके पास हजार से अधिक शिष्य हैं। उनका भी सभी से अपील है कि वे अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करें। उन्होने प्रवासी भारतीय से अपील किया है कि वे अपने साथ ही अपने बच्चों को भी श्रीराम से जुडनें के लिए प्रेरित करें। भगवान श्रीराम के साथ वेद-पुराणों और महापुरूषों के बारे में अपने बच्चों को बताएं जिससे उनमें अपने देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत हो।

Full View


 

Tags:    

Similar News