एपीएमसी मंडियां और एमएसपी पहले की तरह रहेगी जारी: रणबीर गंगवा

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने आज दावा किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी और एपीएमसी मंडियां भी कायम रहेंगी क्योंकि ये नए कृषि कानूनों की परिधि से बाहर हैं;

Update: 2020-12-18 16:47 GMT

हिसार। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने आज दावा किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी और एपीएमसी मंडियां भी कायम रहेंगी क्योंकि ये नए कृषि कानूनों की परिधि से बाहर हैं।

उन्होंने यहां लोकनिर्माण विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि तीनों नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हक में हैं। उन्होंने दावा किया कि इसी प्रकार से किसानों की जमीन भी पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि एग्रीमेंट फसल के लिए होगा ना कि जमीन के लिए।

रणबीर गंगवा ने आरोप लगाया कि वर्तमान किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष यह चाहता है कि यह मसला बातचीत से ना सुलझे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसान आंदोलन की आड़ में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सतुलज यमुना जोड़ नहर (एसवाईएल) को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News