आईएएस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुई अपराजिता
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सारंगी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-27 15:16 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से हाल ही में स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) लेने वाली अपराजिता सारंगी आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गयीं।
सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता भी मौजूद थे।
ओड़िशा कैडर की 1994 बैच की अधिकारी सारंगी 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
ऐसी अटकलें हैं कि सारंगी अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। उनके वीआरएस आवेदन को हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिली है।