एपी सिंह ने किया निर्माणाधीन मतदान स्थल का अवलोकन
मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने विधान भवन स्थित सेंट्रल हॉल में निर्माणाधीन राज्यसभा मतदान स्थल का आज निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बद्ध अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-11 20:51 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने विधान भवन स्थित सेंट्रल हॉल में निर्माणाधीन राज्यसभा मतदान स्थल का आज निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बद्ध अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से पर्याप्त बचाव के लिए राज्यसभा निर्वाचन के दौरान व्यापक ऐहतियात के मद्देनजर नवीन मतदान स्थल तैयार किया जा रहा है। श्री सिंह ने मतदान स्थल की विस्तृत समीक्षा कर विधानसभा से सम्बद्ध सीपीए के अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े विधानसभा के अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के कुशल निष्पादन के लिए समुचित निर्देश भी दिए।