हिंसा की कोई भी घटना राष्ट्र के लिए शर्मनाक है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों से भीड़ की हिंसा की घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सजा दिलाने की अपील की;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 10:53 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों से भीड़ की हिंसा की घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सजा दिलाने की अपील की।
प्रधानमंत्री लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हिंसा की कोई भी घटना राष्ट्र के लिए शर्मनाक है। मैं एक बार फिर राज्य सरकारों से हिंसा में लिप्त लोगों को सजा दिलाने की अपील करता हूं।"
मोदी ने कहा पिछले कुछ महीनों में अनेक लोग भीड़ की हिंसा के शिकार हुए। हिंसा की ये घटनाएं अफवाहों और झूठी खबरों से प्रेरित थीं। इससे पहले गोहत्या और गाय का मांस रखने के आरोपों में लोगों पर हमले कर उनकी हत्या की गई।