अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी'होली पर होगी रिलीज

 फिल्म 'परी' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को टाल दिया है और अब यह होली के मौके पर दो मार्च को रिलीज होगी;

Update: 2018-01-10 13:02 GMT

मुंबई।  फिल्म 'परी' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को टाल दिया है और अब यह होली के मौके पर दो मार्च को रिलीज होगी। 

अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म पहले नौ फरवरी को रिलीज होने वाली थी। अनुष्का ने मंगलवार को 18 सेकंड का एक मोशन पिक्चर साझा किया, जिसमें लिखा था, "परी..परीकथानहीं।"

अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "'परी' के साथ होली।"

Sweet dreams guys... #HoliWithPari https://t.co/aMePVg992G

— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 9, 2018


 

नवोदित निर्देशक प्रोसित रॉय निर्देशित फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी हैं। इस फिल्म का निर्माण अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। 

Tags:    

Similar News