विनीत सिंह की तारीफों के पुल बांधते नजर आए अनुराग कश्यप

फिल्मकार अनुराग कश्यप अपनी आगामी फिल्म 'मुक्काबाज' के मुख्य अभिनेता विनीत सिंह की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं;

Update: 2017-12-29 11:53 GMT

मुंबई।  फिल्मकार अनुराग कश्यप अपनी आगामी फिल्म 'मुक्काबाज' के मुख्य अभिनेता विनीत सिंह की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, विनीत ने फिल्म में अपने किरदार जैसा बनने और उसमें ढलने के लिए खूब मेहनत की है।

अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि विनीत में हुए बदलाव को प्रतिदिन के हिसाब से रिकॉर्ड किया गया है और पूरी प्रक्रिया को एक शानदार वीडियो में ढाला गया है।

Vineet's transformation was shot on a daily basis , beautifully put together by @LetsFlipNow https://t.co/dWDJGX4d5X

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2017


 

इसमें विनीत के शुरुआती प्रशिक्षण को लेकर उनके बॉक्सर बनने तक की यात्रा को दिखाया गया है कि किस तरह शुरुआत में विनीत एकदम नौसिखिया थे लेकिन जल्द ही अपनी मेहनत से खुद को एक अच्छे बॉक्सर के रूप में तैयार कर लेते हैं। 

अनुराग कश्यप ने कहा, "मैंने विनीत को बताया कि मुक्केबाज बनना तभी संभव होगा, जब वह पेशेवर बॉक्सर की तरह प्रशिक्षित होने के लिए तैयार होंगे, उसी रात सब कुछ पैक किया, मुक्केबाज बनने के लिए पंजाब के लिए निकल पड़े और एक वर्ष बाद वापस लौटे।"

Tags:    

Similar News