उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के सहयोग की एंटोनियो गुटेरेस ने की पेशकश
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच विश्वास कायम होने की सराहना की है
संरा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच विश्वास कायम होने की सराहना की है और शांति बहाली और परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच सितंबर में न्यूयार्क होने वाली बैठक सहयोग की पेशकश की है।
संरा प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा, “महासचिव यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के स्थायी शांति, सुरक्षा और पूर्ण एवं सत्यापित परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए होने वाली बैठक में उनके राजनयिक प्रयासों में किस तरह से सहयोग कर सकते हैं?
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग -हो न्यूयार्क में सितंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली संरा की वार्षिक बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।