एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान परमाणु समझौते पर अमेरिका के फैसले पर जताई चिंता

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के अमेरिका के फैसले पर 'गहरी चिंता' जताई है;

Update: 2018-05-09 11:45 GMT

संयुक्त राष्ट्र।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के अमेरिका के फैसले पर 'गहरी चिंता' जताई है।

“I am deeply concerned by today’s announcement that the United States will be withdrawing from the Joint Comprehensive Plan of Action” -- @antonioguterres on Iran nuclear agreement https://t.co/K2ag00UJIS pic.twitter.com/1qCTw9S5yb

— United Nations (@UN) May 8, 2018


 

ईरान और छह वैश्विक शक्तियों अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस और जर्मनी के बीच जुलाई 2015 में हुए समझौते के आधिकारिक नाम (जेसीपीओए) का जिक्र करते हुए गुटेरेस ने एक बयान में कहा, "मैं आज (मंगलवार) की घोषणा को लेकर अत्यधिक चिंतित हूं कि अमेरिका संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) से अलग हो जाएगा और (ईरान के खिलाफ) फिर से प्रतिबंध लगाएगा।" 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुटेरेस ने कहा, "मैं अन्य जेसीपीओए प्रतिभागियों से जेसीपीओए के तहत अपनी संबंधित प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह पालन करने और अन्य सभी (संयुक्त राष्ट्र) सदस्य देशों से इस समझौते का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।"

Full View

Tags:    

Similar News