एंटोनिया गुटेरेस ने की पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटरेस ने पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की;

Update: 2018-11-24 12:57 GMT

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटरेस ने पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है और उम्मीद जतायी है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

 गुटरेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि संरा महासचिव ने हताहतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को तीन आतंकवादियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गये। पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को दूतावास में घुसने से पहले ही मार गिराया। 

इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले में एक व्यस्त बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और 40 से अधिक घायल हो गये। 

Full View

Tags:    

Similar News