अंटाल्यास्पोर ने किया मिडफील्डर नासरी के साथ करार
फ्रेंच मिडफील्डर समीर नासरी ने मैनचेस्टर सिटी का साथ छोड़ते हुए तुर्की के क्लब अंटाल्यस्पोर के साथ करार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-22 15:15 GMT
मैनचेस्टर। फ्रेंच मिडफील्डर समीर नासरी ने मैनचेस्टर सिटी का साथ छोड़ते हुए तुर्की के क्लब अंटाल्यस्पोर के साथ करार कर लिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब सिटी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
नासरी ने 2011 में सिटी के साथ करार किया था और वह इस क्लब के लिए कुल 176 मैचों में खेलते हुए 27 गोल करने में सफल रहे। नासरी ने आर्सेनल से सिटी का रुख किया था।
30 साल के नासरी बीते सीजन में लोन पर सेविला के लिए खेले थे। नासरी ने फ्रांस के लिए 41 मैच खेले हैं। सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला की पसंद नहीं होने कारण उन्हें तुर्की का रुख करना पड़ा है।