अंतरसदन फुटबॉल प्रतिभागिता में आकाश सदन विजयी
रामईश इण्टरनेशनल स्कूल में अंतरसदन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बालक वर्ग में किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-04 16:18 GMT
ग्रेटर नोएडा। रामईश इण्टरनेशनल स्कूल में अंतरसदन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बालक वर्ग में किया गया, जिसमें प्रतिभागी के रूप में कक्षा छठीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा सिंह के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों के सर्वश्रेठ प्रदर्शन की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के पांचों सदन आकाश, अग्नि, पृक्ष्वी,वायु और नीर सदन के खिलाडियों के बीच मे सीरिज का प्रारंभ हुआ।
फाइनल मैच में अकाश तथा पृथ्वी के बीच मैच प्रारंभ हुआ। जिसमें आकाश सदन ने 2-1 से विजय प्राप्त की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में यश बालोधी आकाश सदन ने 2 मैचों में 4 गोल करके बेस्ट खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया।