दिल्ली के मुख्यसचिव का आरोप, "केजरीवाल के सामने मुझे थप्पड़ मारा गया" हड़ताल पर गए आईएएस

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कथित रूप से बदसुलूकी का मामला सामने आया है।;

Update: 2018-02-20 13:35 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कथित रूप से बदसूलकी का मामला सामने आया है। इस मामले की वजह से आईएएस एसोसिएशन के अधिकारी हड़ताल पर चले गए है और उन्होंने आप पार्टी के विधायकों के खिलाफ गिरफ़्तारी की मांग की है।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर बदसुलूकी करने का आरोप लगाया है और साथ ही उन्होंने कहा  कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने मुझे थप्पड़ मारा गया। 

दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा अध्यक्ष डीएन सिंह ने अनिल बैजल से मिलने के बाद कहा कि हमने एलजी से आग्रह किया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। यह एक संवैधानिक संकट की तरह है, पिछले कुछ सालों में ऐसी कोई घटना कभी नहीं देखी गई।

We have urged LG to take legal action be taken against those responsible. This is like a constitutional crisis, never seen such a thing happen in the past many years:DN Singh, Delhi Administrative Subordinate Services President on alleged assault of Delhi Chief Secy Anshu Prakash pic.twitter.com/3AsJSgzs9s

— ANI (@ANI) February 20, 2018

डीएन सिंह ने कहा कि जब तक विधायकों को गिरफ़्तार नहीं किया जाता तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी । 

We are going on a strike with immediate effect, we are with our Chief Secretary, until they (those at fault) are not arrested we will not get back (to work): DN Singh, Delhi Administrative Subordinate Services President on alleged assault of Delhi Chief Secy Anshu Prakash pic.twitter.com/cmUoKp4GAk

— ANI (@ANI) February 20, 2018


 


 

Tags:    

Similar News