जिम ट्रेनर मामले में सामने आया एक और वीडियो

दरोगा द्घारा जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में एक और वीडियो सामने आया है;

Update: 2018-02-12 14:28 GMT

नोएडा। दरोगा द्घारा जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इसमें दरोगा गाड़ी को रोककर जांच करता नजर आ रहा है।

वहीं गाड़ी में शराब की बोतल मिलने के साथ ही पानी समेत शराब से भरे गिलास दिख रहे है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद से दरोगा के जांच की बात पुख्ता हो गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो मामले की जांच की जा रही है कि यह वीडियो गोली मारने से पहले का है या फिर किसी और दिन का।

जितेंद्र यादव की स्कॉर्पियों कार में शराब की बोतल, पानी की बोतले समेत शराब से भरे गिलास दिख रहा है। जिसमें दरोगा अपने अन्य सिपाही साथियों के साथ कार में सवार युवकों को बाहर निकालकर पूछताछ करता नजर आ रहा है। इसमें दरोगा अपने साथी को वीडियो बनाने के लिए भी बोल रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो दरोगा द्घारा जितेंद्र को गोली मारने से पहले की है। इसी के बाद उसे गोली मारी गई है। वहीं सीओ सेकेंड राजीव सिंह ने बताया कि वीडियो समाने आया है।

इसमें पुलिस जितेंद्र की गाड़ी रोककर जांच करती नजर आ रही है। वहीं कार में शराब की बोतले व अन्य सामान भी है, लेकिन यह वीडियो गोली मारने से पहले की है या नहीं। इस संबंध में जांच की जा रही है। बताते चलें कि शनिवार रात को सेक्टर-122 फेज थ्री में तैनात प्रशिक्षु दरोगा विजय दर्शन ने पर्थला खंजरपुर निवासी जिम संचालक जितेंद्र यादव को गोली मार दी थी। इसके बाद से जितेंद्र फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस ने आरोपी दरोगा विजय दर्शन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

इस घटना में शामिल एक दरोगा व दो सिपाहियों को डीआईजी ने निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में अस्पताल में दरोगा द्घारा घायल जितेंद्र को भर्ती कराने के बाद मिले एक वीडियो के बाद रविवार को जितेंद्र को गोली लगने से पहले का एक ओर वीडियो सामने आया है। जिसमें दरोगा विजय दर्शन अपने साथियों संग जांच करता दिख रहा है।  

Full View

Tags:    

Similar News