तमिलनाडु में एक और मरीज करोना पॉजिटिव पाया गया

तमिलनाडु में एक और मरीज कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाया गया है।;

Update: 2020-03-22 13:47 GMT

चेन्नई। तमिलनाडु में एक और मरीज कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाया गया है।

इसके साथ ही राज्य में इस जानलेवा महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह स्पेन से आया था और उसे अलग रखकर उपचार किया जा रहा है।

श्री विजयभास्कर ने कहा, “स्पेन से आया एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। उसे आईसोलेशन में रख कर उपचार किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में शनिवार को तीन विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसमें दो थाईलैंड के और एक व्यक्ति न्यूजीलैंड का निवासी है।

Full View

Tags:    

Similar News