स्वाईन फ्लू का एक और मरीज मिला
राजस्थान में स्वाईन फ्लू रोग का एक और मरीज सामने आया है। इससे राज्य में इस बार इनके मरीजों की संख्या बढकर चार सौ दो पहुंच गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-04 19:51 GMT
जयपुर । राजस्थान में स्वाईन फ्लू रोग का एक और मरीज सामने आया है। इससे राज्य में इस बार इनके मरीजों की संख्या बढकर चार सौ दो पहुंच गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में आज दो लोगों की स्वाईन फ्लू जांच की गई जिनमें भांकरोटा की वागमिता सिंह (30) की जांच रिपोर्ट में स्वाईन फ्लू पाया गया।
विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जनवरी से अब तक 2029 लोगों की स्वाईन फ्लू जांच की गई जिनमें 402 की रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई।
इस रोग से इस दौरान 58 लोगों की मौत हो चुकी है।