एक और विधायक देंगे भाजपा से इस्तीफा

सत्तारूढ भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक सह संसदीय सचिव शामजी चौहाण ने आज कहा कि वह कल पार्टी तथा संसदीय सचिव और विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे;

Update: 2017-11-21 23:40 GMT

राजकोट। सत्तारूढ भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक सह संसदीय सचिव शामजी चौहाण ने आज कहा कि वह कल पार्टी तथा संसदीय सचिव और विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

श्री चाैहाण ने आज कहा कि पार्टी के कुछ चमचों की आलाकमान का कान भरने के कारण चोटिला सीट पर उनका टिकट काट दिया गया है।
उन्हें इस बात का दु.ख है कि उनकी जगह पिछले एक दशक से अधिक समय से पार्टी विरोधी काम कर रहे व्यक्ति को टिकट दिया गया है।
वह कल फैक्स के जरिये पार्टी तथा पद से अपना इस्तीफा संबंधित स्थानाें पर भेज देंगे।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले एक अन्य विधायक सह संसदीय सचिव जेठा सोलंकी ने भी ऐसे ही कारणों से भाजपा और अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला ने भी बेटे को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी छोडने की चेतावनी दी है। पार्टी ने अब तक कुल 182 में से 134 सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की तीन सूचियो में दो दर्जन से अधिक विधायकों के टिकट काट दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News