फिलीपींस में एक और मेयर की 24 घंटों के अन्दर गोली मारकर हत्या

फिलीपींस में एक मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई

Update: 2018-07-04 12:11 GMT

मनीला। फिलीपींस में एक मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे ठीक के एक दिन पहले एक अन्य मेयर की हत्या हुई थी। 

पुलिस ने 'सीएनएन फिलीपींस' को बताया कि न्यूपा एसिजा प्रांत के जनरल टिनियो के मेयर फर्डानिंड बोटे की मोटरसाइकिल सवार ने काबानटुआन शहर के पास मंगलवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। 

एसयूवी में जा रहे बोटे पर कई बार हमला किया गया। 

अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। 

वहीं, इससे एक दिन पहले तनुआन शहर के मेयर एंटोनियो हलिली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Tags:    

Similar News