ओलंपिक के पदकवीर नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश को गौरवान्वित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-06-19 00:31 GMT
कुओर्ताने। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश को गौरवान्वित कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करते हुए फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है।
नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया। अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।
एथलीट नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलिंपिक के बाद यह पहला गोल्ड मेडल है। फिनलैंड के कुओर्ताने गेम्स में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मुश्किल परिस्थिति में मेडल जीता।