एटा में एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 36

उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई जबकि इनमें से नौ लोग ठीक भी हो चुके हैं;

Update: 2020-06-03 00:47 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई जबकि इनमें से नौ लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज शाम एक किशोर की जांच कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पिछले दिनों गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी से परिजनों के साथ यहां आया था। इसकी मां भी कल कोरोना पॉजिटिव निकली थी।

उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, इनमें से नौ लोग ठीक होकर घर चले गए तबकि तीन की मौत हो गयी। फिलहाल 24 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News