रतलाम में एक और कोरोना मरीज मिला, अब तक चौदह संक्रमित

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला, जिसके बाद कोविड़ 19 से संक्रमितों की तादात बढ़कर 14 हो गयी है।;

Update: 2020-04-29 14:00 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला, जिसके बाद कोविड़ 19 से संक्रमितों की तादात बढ़कर 14 हो गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक महिला जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पायी गयी है, जो शहर के जावरा रोड निवासी है। इसी के चलते जावरा रोड इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। महिला को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर पूर्व से ही मेडीकल कालेज में आइसोलेशन में रखा गया था। इसके साथ ही अब रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या चौदह हो गयी है।

प्रशासन ने महिला और उसके परिवार की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी प्रारंभ कर दी है। महिला के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढ कर अब उन्हे भी क्वारेंटीन किया जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News