इजरायली सेना को मिली एक और सीमा-पार सुरंग

इजरायली सेना ने आज कहा कि उसे एक और सीमा-पार सुरंग मिली है जिसे कथित रूप से आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने बनाया;

Update: 2019-01-13 18:23 GMT

जेरूशलम। इजरायली सेना ने आज कहा कि उसे एक और सीमा-पार सुरंग मिली है जिसे कथित रूप से आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने बनाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के हवाले से कहा, "अब तक पाई गई सुरंगों में सबसे बड़ी और विस्तृत सुरंग इजरायल में करीब 10 मीटर तक जाती है और इसकी शुरुआत लेबनान में 800 मीटर अंदर है।"

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, "इसके साथ ही ऑपरेशन नॉर्दर्न शील्ड पूरा हो गया। इसका मकसद इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ करने के मकसद से बनाई गईं सुरंगों को खोजना और उन्हें नष्ट करना है।"

इजरायली सेना के अनुसार, सुरंगें बनाने का उद्देश्य देश के उत्तर में बड़े हमले करने का है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार, अब लेबनान से इजरायल आने वाली कोई सुरंग नहीं बची है।"

अधिकारी ने हालांकि अभी तक मिलीं कुल सुरंगों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन पहले बताई गई गिनती के अनुसार ये संख्या एक से छह तक है।

इजरायली सेना के बयान के अनुसार, "हालांकि लेबनान की सीमा में अभी भी ऐसी सुविधाएं हैं जिससे हिजबुल्ला इजरायल की सीमा में प्रवेश के लिए सुरंग खोद सके और हम इसकी निगरानी कर रहे हैं।"

हिजबुल्ला ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

हिजबुल्ला और इजरायल में 2006 में युद्ध हुआ था। तबसे कुछ हिंसक घटनाएं होने के साथ-साथ सीमा पर तनाव रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News