अवैध हथियार लाइसेंस मामले में एक और गिरफ्तार

राजस्थान आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) ने अवैध हथियार लाइसेंस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं;

Update: 2017-11-08 22:52 GMT

जयपुर। राजस्थान आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) ने अवैध हथियार लाइसेंस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। 

एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आज बताया कि इस मामले में गुजरात में अहमदाबाद के जमालपुर में कांच की मस्जिद क्षेत्र निवासी अनस खान को गिरफ्तार किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि इसके पास से जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा से जारी फर्जी हथियार एक 12 बोर बंदूक एक पिस्टल एक राइफल तथा 281 कारतूस एवं 19 खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अनस खान के पिता सलीम खान का अहमदाबाद में प्रोपटी एवं निर्माण का काम है। अनस ने प्रारंभिक पूछताछ में हथियार लाइसेंस अजमेर निवासी जुबैर के द्वारा मध्यप्रदेश देवास निवासी मोहम्मद जफ्फर एवं प्यार मोहम्मद के फार्मत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का सिपाही बताकर कूपवाड़ा से चार लाख रुपए में बनवाना बताया है। 

उन्होंने बताया कि अनस ने पूछताछ में बताया कि वह कभी जम्मू कश्मीर गया ही नहीं। उन्होंने बताया कि न्यायालय में पेशकर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News