जहांगीरपुरी हिंसा का एक और आरोपी गुल्ली गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करने का आरोप

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है

Update: 2022-04-19 22:38 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है आरोपी गुल्ली पर सोनू चिकना को हथियार सप्लाई करने का आरोप है फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है मामले में लगातार आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ भी की जा रही है पुलिस अब तक इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान शनिवार शाम को दो गुटों के बीच यह हिंसा देखने को मिली थी, जिसके बाद पुलिस दोनों समुदाय से जो लोग आरोपी पाए जा रहे हैं उन्हें गिरफ्तार कर रही है मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है

Full View

Tags:    

Similar News