डूण्डा सेवा सहकारी समिति की हुई वार्षिक आमसभा
सेवा सहकारी समिति मर्यादित डूण्डा पं.क्र. 669 के द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान समिति के अंतर्गत आने वाले 14 ग्रामों के कृषक उपस्थित थे;
बेेमेतरा। सेवा सहकारी समिति मर्यादित डूण्डा पं.क्र. 669 के द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान समिति के अंतर्गत आने वाले 14 ग्रामों के कृषक उपस्थित थे। वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने की।
सेवा सहकारी समिति डूण्डा ने अपनी संस्था के अंतर्गत वार्षिक आमसभा का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित कृषको को संस्था के समिति प्रबंधक विनोद कुमार राजपूत द्वारा 2016-17 के वार्षिक प्रतिवेदन लेखा पत्रको आय, व्यय पत्रक, लेन,देन पत्रक, तथा लाभ,हानि की जानकारी उपलब्ध कराई व प्रस्तुत भी की। इस अवसर पर अध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने संस्था के प्रगति व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत चर्चा की।
फिर संस्था के उपाध्यक्ष भागवत वर्मा, संचालक मंडल सदस्य गणेश साहू, धनन्जय साहू, लीलाराम साहू, खेमराज वर्मा, के हाथों समिति के द्वारा कृषक सदस्यों को हैण्ड बैक का वितरण किया गया। साथ ही सेवा सहकारी समिति डूण्डा ने उपस्थित कृषको एवं सदस्यों को समिति के माध्यम से ऋृण व्यावसाय के लिये कृषको को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋृण वितरण, रूपये कार्ड, एवं समिति में माइक्रो एटीएम एवं 2017-18 में होने वाले धान खरीदी के पंजीयन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों के कृषक, समिति के संचालक सदस्य व सेवा सहकारी समिति के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।