अनिल विज का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- इन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा 9 उम्मीदवारों की सूची देरी से जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है;

Update: 2024-04-26 23:01 GMT

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा 9 उम्मीदवारों की सूची देरी से जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने में हुई देरी ने कांग्रेस के अंतर्कलह को सामने ला दिया है कि पार्टी में नेता आपस में उलझे हुए हैं।

विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, "राहुल झूठ बोलने में माहिर हैं। राहुल ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है।"

दरअसल, राहुल ने बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि बीजेपी ने अपने राज में चुनिंदा 25 लोगों ही अरबपति बनाया है, लेकिन अगर इस बार हमारी सरकार आती है, तो 25 करोड़ लोगों को लखपति बनाया जाएगा।

विज ने कहा, "राहुल झूठ बोलने में माहिर हैं। वो 25 करोड़ लोगों को लखपति बनाने की बात कह रहे हैं। क्या यह 25 करोड़ तब देश में नहीं थे, जब कांग्रेस की सरकार थी?"

विज ने आगे कहा, "ना महज राहुल, बल्कि कांग्रेस के सभी नेता झूठ बोलने में माहिर हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News