अपराधियों के लिए जेल के बाहर कोई जगह नहीं: अनिल राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अपराधियों के लिए जेल से बाहर कोई जगह नहीं
देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अपराधियों के लिए जेल से बाहर कोई जगह नहीं है।
देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के ग्राम नगऊर में शनिवार को मोतीलाल राजभर की कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। राजभर ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होने मृतक के पुत्र और पुत्री से घटना की जानकारी लेने के बाद क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय से तत्काल मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा।
राजभर ने कहा “ आप सभी निराश न हो। आपकी लड़ाई आप सभी का बेटा अनिल राजभर खुद लड़ेगा। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी। ” परिजनों को अपना मोबाइल नम्बर भी नोट कराया और कहा “ कोई भी दिक्कत आये तो मुझे तुरन्त सूचना दे। ”
पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुये कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना है। जो भी इसमें शामिल है ऐसे लोगो को सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी। पीड़ितों को न्याय दिलाया जायेगा। सरकार की तरफ से जो भी अनुदान/सहायता दिया जाता है पीड़ित परिवार को दिलाया जायेगा। ”