आंगनवाड़ी महिलाओं ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे "केजरीवाल भगोड़ा है"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया;

Update: 2017-07-13 00:17 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारी तादाद में पहुंची महिलाओं ने तालियां बजा-बजा कर कहा कि केजरीवाल भगोड़ा है। महिलाएं "हमारी मांगे पूरी करो" के नारे लगा रही थीं। हजारों की संख्या में जुटी इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भारी उमस और गर्मी के बीच केजरीवाल सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।

बता दें कि महिलाएं सरकार से विभिन्न मांगों के साथ साथ अपने वेतन भत्तों को लेकर पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही हैं। 

Tags:    

Similar News