पुरखा चौरा सिरजन बनाने मिट्टी संकलन

महासमुंद बसना मे हो रहें पुरखा चौरा सिरजन निर्माण में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से देवी देवता तथा महापुरुषों की जन्म भूमि से एक एक मिट्टी -मिट्टी एकत्रित करके बसना ले जाया जायेगा;

Update: 2017-06-22 18:16 GMT

रायपुर। महासमुंद बसना मे हो रहें पुरखा चौरा सिरजन निर्माण में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से देवी देवता तथा महापुरुषों की जन्म भूमि से एक एक मिट्टी -मिट्टी एकत्रित करके बसना ले जाया जायेगा। 6 माह पूर्व बसना चौक में वीर नारायण सिंह की मूर्ति को खंडित तथा तोड़कर फेंक दिया था, जिसके विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने जबर गोहार आंदोलन में सरकार को चेतावनी दिया था। लेकिन 6 माह बाद मूर्ति स्थापित नहीं किया। शासन की उदासीनता को देखकर यहाँ की मूल निवासियों ने खुद मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है।

आज छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानियों ने चंदखुरी आरंग स्थित विश्व प्रसिद्ध कौशिल्या माता मंदिर से पावन मिट्टी एकत्रित किया, जिसमें मंदिर समिति सदस्य अश्विनी मारकंडे, सेवक के धिवर, कमल चेलक तथा देव हीरा लहरी उपस्थित थे। एकत्रित पावन मिट्टी को सोनाखान भवन से 24 जून को ससम्मान ले जाया जायेगा।

Tags:    

Similar News