आंध्र प्रदेश : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों की टक्कर में 18 छात्र घायल
आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 25 किमी दूर कट्टीपुडी-पासार्रु राष्ट्रीय राजमार्ग पर थल्लारेवु के पास मंगलवार को राज्य परिवहन निगम की दो बसों की टक्कर में 18 छात्र घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-03 12:54 GMT
काकीनाडा। आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 25 किमी दूर कट्टीपुडी-पासार्रु राष्ट्रीय राजमार्ग पर थल्लारेवु के पास मंगलवार को राज्य परिवहन निगम की दो बसों की टक्कर में 18 छात्र घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसबीच उप मुख्यमंत्री निम्माकायला चिनारजप्पा घटनास्थल का जायजा लेने और घायलों का हालचाल जानने के लिए अमलपुरम से काकीनाडा के लिए रवाना हो गये हैं।
थल्लावेरू पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।