आंध्र प्रदेश में 175 सीटों पर 11 अप्रैल को होगा विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 30 के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-18 13:48 GMT
अमरावती। चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 30 के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव कराए जाने संबंधी अधिसूचना आज जारी कर दी।
अधिसूचना के अनुसार 25 मार्च(सोमवार) को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया अगले दिन होगी और उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि विधानसभा चुनाव 27 मई से पहले पूरे कराने होंगे।