आंध्र प्रदेश : एक परिवार के छह सदस्यों ने की आत्महत्या
आंध्र प्रदेश के ओंगोले में आज रात एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के छह सदस्योेें ने उलावापादु रेलवे स्टेशन पर चलती रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-14 14:24 GMT
ओंगोले । आंध्र प्रदेश के ओंगोले में आज रात एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के छह सदस्योेें ने उलावापादु रेलवे स्टेशन पर चलती रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
स्टेशन मास्टर के. कृष्णा के अनुसार मृतकों में एक पुरुष उसकी पत्नी और चार बच्चे शामिल हैं। इन सभी ने बेंगलुरु से कर्नाटक जा रही रेलगाड़ी संख्या 12295 के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इनकी मौके पर ही मौत हो गयी। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।