आन्ध्र प्रदेश : दीवार ढहने से मजदूरों की मौत

आन्ध्र प्रदेश में मेंहदीपतनम के अयोध्यानगर में आज एक नवनिर्मित इमारत की दीवार दो लोगों के पर गिर गयी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी;

Update: 2017-08-16 18:03 GMT

हैदराबाद। आन्ध्र प्रदेश में मेंहदीपतनम के अयोध्यानगर में आज एक नवनिर्मित इमारत की दीवार दो लोगों के पर गिर गयी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों प्रवासी मजदूर भोजगट्टा में रह रहे थे। इमारत की दीवार गिरने के समय दोनों मजदूर पास में ही काम कर रहे थे।

मृतकों की पहचान महबूबनगर निवासी नागेश और कृष्णा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Tags:    

Similar News