अराजक तत्वों ने खंडित की महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जैथरा क्षेत्र के गांव लालपुर जहांगीराबाद में अराजक तत्वों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को खंडित कर दी। जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए;

Update: 2018-07-14 23:42 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जैथरा क्षेत्र के गांव लालपुर जहांगीराबाद में अराजक तत्वों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को खंडित कर दी। जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के गांव लालपुर जहांगीराबाद में दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है। खेत में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है, जिसे शुक्रवार रात को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। शनिवार सुबह जब लोग खेत में गए तो इसकी जानकारी हुई। 

प्रतिमा टूटा देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय कुमार भदौरिया भी पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

इस मामले में पुलिस ने ग्रामीण दीनदयाल की तहरीर पर गांव निवासी सौरव, प्रभात मिश्रा और उसके भाई रामू पुत्र गंगा महेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एएसपी संजय कुमार ने बताया कि रात में प्रतिमा खंडित कर दी थी। वहां पर एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है। मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी को भेजा गया था। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News