अनंतनाग : मुठभेड़ के चलते शैक्षिक संस्थानों को बंद किया गया
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ को देखते हुए जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-01 11:05 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ को देखते हुए जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है।
आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि जिले के दयालगाम में तड़के से जारी मुठभेड को देखते हुए एहतियात के ताैर पर जिला प्रशासन ने सभी स्तर के स्कूलों और कालेजों काे बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम शैक्षिक संस्थानों में किसी भी तरह की हिंसा और प्रदर्शन को रोकने के लिहाज से उठाया गया है।