आनंदीबेन पटेल ने टी.बी मुक्ती अभियान का शुभारंभ किया
मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा टी.बी मुक्त भोपाल अभियान के कार्यक्रम में राजभवन ने टी.बी़ पीड़ित 5 बच्चों को गोद लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-06 12:26 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा टी.बी मुक्त भोपाल अभियान के कार्यक्रम में राजभवन ने टी.बी़ पीड़ित 5 बच्चों को गोद लिया है।
इस अवसर पर कल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2022 तक देश को टीबी मुक्त कराने के आव्हान के तहत ही भोपाल से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
गोद लिये बच्चों की देख-रेख घर जाकर राजभवन के अधिकारी स्वास्थ्य की देखभाल तब तक करेंगे, जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते हैं।