त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में लौटे अनामुल और मिथुन

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है;

Update: 2018-01-07 17:01 GMT

ढाका।  श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिएअपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में मुस्ताफिजुर रहमान की वापसी हुई है। 

तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा लिट्टन दास, मोमिनुल हक, शफीउल इस्लाम को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। मुस्ताफिजुर के अलावा अनामुल हक, मोहम्मद मिथुन, अबुल हसन और संजामुल इस्लाम को टीम में जगह मिली है। 

टीम :- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, मुस्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, नासिर हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, अबुल हसन, मेहेदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, संजामुल इस्लाम। 

Tags:    

Similar News