ट्रेन में अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिला
पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-1बी पर खड़े कुरुक्षेत्र ईएमयू शटल में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ
पलवल। पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-1बी पर खड़े कुरुक्षेत्र ईएमयू शटल में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया है।
जीआरपी के जांच अधिकारी एसआई धनीराम ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि प्लेट फॉर्म नंबर-1बी पर खड़े शटल में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका महिला की उम्र लगभग 70-72 वर्ष है और वह नीले-सफेद रंग की छापेदार मैक्सी पहने हुए है और उसके पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके।