ए एन झा बने वित्त सचिव,हसमुख अधिया की जगह लेंगे
वित्त मंत्रालय के विभाग के सचिव ए एन झा को वित्त सचिव नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-04 12:32 GMT
नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय के विभाग के सचिव ए एन झा को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा की नियुक्ति को अनुमोदित कर दिया है।
वित्त सचिव एवं राजस्व सचिव का कामकाज संभाल रहे हसमुख अधिया के सेवानिृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था।