महबूबा का भारतीय तिरंगा नहीं उठाने का 'अकेला मामला' : भाजपा

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान (भाजपा देश के संविधान को नष्ट कर देगी और तिरंगे की जगह भगवा झंडा फहरा देगी) पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने रविवार को कहा कि वह दिन में सपने देख रही हैं;

Update: 2023-01-08 19:59 GMT

श्रीनगर। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान (भाजपा देश के संविधान को नष्ट कर देगी और तिरंगे की जगह भगवा झंडा फहरा देगी) पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने रविवार को कहा कि वह दिन में सपने देख रही हैं। ठाकुर ने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी के लिए मंत्र है 'देश पहले, पार्टी दूसरी और खुद तीसरा' और झंडा या संविधान बदलने का कोई सवाल ही नहीं है, जो देश की शान है और सच तो यह है कि जो भी झंडे को बुरी नजर से देखेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

ठाकुर ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कैसे शामिल हो सकती हैं जब उन्होंने दावा किया है कि धारा 370 को हटा दिया गया, तो कोई भी कश्मीर में तिरंगा नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तिरंगे को थामे रहेंगे जिसे वह श्रीनगर के लाल चौक पर फहराएंगे लेकिन महबूबा 'तिरंगा विरोधी बयानों के बावजूद' इसे कैसे सहन कर सकती हैं।

भाजपा नेता ने दावा किया बात यह है कि जम्मू-कश्मीर का हर निवासी तिरंगा उठा रहा है, लेकिन महबूबा और उनके कुछ समर्थक अकेले हैं जो अभी भी तिरंगा उठाने पर आपत्ति जता रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News