उत्तराखंड में करंट लगने से एक हाथी की मौत
उत्तराखंड के रामनगर में करंट लगने से एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है;
नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में करंट लगने से एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) एवं वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं।
सूत्रों के अनुसार सीटीआर से सटे गोजानी गांव में शनिवार रात को एक टस्कर हाथी घुस आया। हाथी आम के बगीचे में घुसा और करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने सुबह इस घटना की जानकारी वन विभाग एवं कार्बेट पार्क के अधिकारियों को दी गयी।
बताया जाता है कि जिस जगह में यह घटना घटी वह कार्बेट पार्क से 50 से 60 मीटर दूरी पर मौजूद है। वन विभाग एवं कार्बेट पार्क के अधिकारी हालांकि मौके पर पहुंच गये हैं। घटना की जांच की जा रही है। मृतक टस्कर हाथी की उम्र चालीस वर्ष बतायी जा रही है।
सीटीआर के अधिकारियों से बार बार सम्पर्क करने के बावजूद बात नहीं हो पायी। यह भी पता चला है कि सीटीआर प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गया है। प्रबंधन यह भी पता लगा रहा है कि हाथी करंट की चपेट में कैसे आया।