एनआरएचएम घोटाले के एक आरोपी को सशर्त मिली जमानत

एनआरएचएम घोटाले के एक मामले में मंगलवार को विशेष सीबीआइ कोर्ट ने एक आरोपी को सशर्त जमानत दे दी है;

Update: 2017-06-28 12:52 GMT

गाजियाबाद। एनआरएचएम घोटाले के एक मामले में मंगलवार को विशेष सीबीआइ कोर्ट ने एक आरोपी को सशर्त जमानत दे दी है।

अदालत ने आदेश दिया है कि वह चार सप्ताह के भीतर आरोपित राशि 50 लाख रुपए कोर्ट में जमा करे।

इसके बाद उसे रिहा किया जाएगा। बता दें कि एनआरएचएम घोटाले के एक मामले में सीबीआइ ने लखनऊ इंदिरानगर के रहने वाले अनिल कुमार को आरोपी बनाया था।

वह वर्तमान में जेल में बंद है। इस मामले में उनके अधिवक्ता ने अदालत में जमानत की अर्जी लगाई थी। मंगलवार को अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। 

Tags:    

Similar News