अमुवि छात्रसंघ और प्रशासन के बीच कोई सुलह नहीं, धरना जारी

अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय (अमुवि) छात्रसंघ एवं प्रशासन के बीच आज भी कोई सुलह नहीं हो पाई और छात्रसंध का धरना जारी है।;

Update: 2018-05-07 13:27 GMT

अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) छात्रसंघ एवं प्रशासन के बीच आज भी कोई सुलह
नहीं हो पाई और छात्रसंघ का धरना जारी है।

जिलाधिकारी चन्द्रभूशण सिंह और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रसंघ से वार्ता की जा रही है जल्दी ही छात्र आन्दोलन खत्म कराने के प्रयास किए जा रहे है। अमुवि प्रशासन द्वारा दो मई को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिखाई गयी रिपोर्ट के तहत कल मंच के अमित गोस्वामी एवं योगेश वाष्णेय को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। 

अमुवि के छात्रसंध अध्यक्ष मषकूर अहमद उस्मानी ,सचिव मो0 फहद ने देर रात पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा केवल दो लोगों की गिरफतारी से बात नही बनेगी छात्र नेताओं ने सांसद सतीष गौतम की गिरफतार कर रासुका की मांग की है।

पुराने शहर के उपरकोट इलाके में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जय राम के नारे लगा कर सनसनी फैला दी।

प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां एक-एक आरएएफ एवं पीएसी की कम्पनी तैनात कर ग्रीन स्कीम लागू कर दी गयी है। अमुवि प्रवक्ता शाफै किदवई ने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रस्तावित सात मई से शुरू होने वाली परीक्षा अब 12 मई से की जायेगी।
 

Tags:    

Similar News